खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का सिक्किम दौरा निरस्त, कार्यक्रम में वर्चुअली होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क- सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी अब भौतिक उपस्थित होने की बजाय वर्चुअली शामिल होंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।अब प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे।

दोपहर 02ः15 पर पहुंचेंगे पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर पहुंचेंगे। यहां वे कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सबसे अहम है सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट, जिसका प्रधानमंत्री आज शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना अलीपुरदुआर और कूचबिहार जिलों को कवर करेगी। लगभग 1,010 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद करीब 2.5 लाख घरों तक पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति संभव हो सकेगी। साथ ही 19 सीएनजी (CNG) स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे वाहनों को स्वच्छ ईंधन मिल सकेगा।

पीएम मोदी का शाम को होगा पटना में भव्य रोडशो

पीएम मोदी शाम को पटना पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए वहां शानदार तैयारी की गई है। पीएम मोदी आज बिहार को नए एयरपोर्ट टर्मिनल और बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास की सौगात तो देंगे ही, साथ ही पटना में आज वह मेगा रोड शो भी करेंगे।

रोडशो के चलते पटना में बदला रहेगा ट्रैफिक

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, शाम करीब चार बजे से आठ बजे तक एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक के रूट पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इतना ही नहीं चार मुख्य सड़कों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। इन रूटों पर सामान्य वाहनों का परिचालन पर भी होगा। वहीं जिला परिवहन कार्यालय से पटना एयरपोर्ट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं सगुना मोड़ से दानापुर, बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक यातायात प्रभावित रहेगा। वीरचंद पटेल रोड, आर ब्लॉक गोलबंर के नीचे और ऊपर से इनकम टैक्स गोलबंर तक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं शाम चार से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट टिकट वाले राहगीरों को परिचालन की अनुमति मिलेगी। टिकट दिखाने के बाद वह पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। वहीं शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर परिचालन रोक दी गई है। पटना पुलिस ने आम लोगों अपील की है कि समय से दो घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।