झारखंड ईडी की जब्ती पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, ‘कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश में खोले काले धन के गोदाम’

KNEWS DESK- झारखंड में ईडी द्वारा करोड़ों रुपये जब्त करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश में काले धन के गोदाम खोल रखे हैं|

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि देश के लोग काले धन पर कांग्रेस के ‘शहजादा’ से जवाब चाहते हैं|

राहुल गांधी रायबरेली से परंपरागत सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला - Rahul Gandhi  files nomination from Rae Bareli against BJP Candidate Dinesh Pratap Singh

पीएम मोदी ने कहा कि आपको कांग्रेस के बारे में भी जागरूक रहना चाहिए| 10 साल पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो भारत अपने घोटालों के लिए जाना जाता था| कांग्रेस, भारतीय गठबंधन हमेशा गुस्से में ईडी के बारे में चिल्लाते रहते हैं| आप जानते हैं क्यों? वे ऐसा क्यों करते हैं? जवाब है पूरे देश के सामने जो इसे टीवी पर देख रहे हैं, ईडी ने झारखंड के एक मंत्री के सचिव से जुड़े एक घरेलू नौकर के परिसर में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी बरामद की है|

उन्होंने आगे कहा- यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी किसी कांग्रेसी नेता के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी| इतनी नकदी है कि नोट गिनने वाली मशीनों को भी चलाने में दिक्कत हो रही है| जब भी नकदी के ढेर पाए गए हैं तो उन्हें कांग्रेस के प्रथम परिवार से जोड़ा गया है, क्या जो पैसा खोजा गया है, उसे कहीं न कहीं सप्लाई किया जाना था? क्या कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश में काले धन के गोदाम खोल रखे हैं? लोग काले धन पर कांग्रेस के ‘शहजादा’ से जवाब मांग रहे हैं| उनका काला धन ‘पकड़ने’ के लिए मुझे गालियां दी जा रही हैं लेकिन मैं गरीबों के पैसे को लेकर चिंतित हूं|

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा|

About Post Author