मन की बात के 129वें एपिसोड में पीएम मोदी का संदेश, बोले– 2025 ने भारत को दिया नया आत्मविश्वास

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया। यह वर्ष 2025 का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत नई उम्मीदों, नए संकल्पों और मजबूत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि बीता साल भारत के लिए उपलब्धियों और गर्व के क्षणों से भरा रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2025 ने देश को कई बड़ी सफलताओं से जोड़ा। सुरक्षा, विज्ञान, संस्कृति और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में भारत ने दुनिया के सामने अपनी मजबूत पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि भारत आज सिर्फ सपने नहीं देखता, बल्कि उन्हें पूरा करने की क्षमता भी रखता है।

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करता। इस ऑपरेशन के दौरान दुनिया के अलग-अलग कोनों से भारत माता के प्रति प्रेम और सम्मान की भावनाएं देखने को मिलीं। प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक गौरव की बात करते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में राष्ट्रभक्ति की अद्भुत भावना देखने को मिली। उन्होंने कहा कि 2025 में आस्था, संस्कृति और भारत की विरासत एक साथ उभरकर सामने आई।

महाकुंभ के आयोजन और तैयारियों ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया- पीएम मोदी

साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के भव्य आयोजन ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया, जबकि साल के अंत में अयोध्या में राम मंदिर में ध्वज फहराने की ऐतिहासिक सेरेमनी ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इस क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई। शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचने को उन्होंने देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हुई प्रगति पर बात करते हुए कहा कि भारत में अब चीतों की संख्या 30 से ज्यादा हो गई है, जो वन्यजीव संरक्षण की सफलता का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *