KNEWS DESK – देहरादून में रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने 8260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की 25 साल की उपलब्धियों की सराहना की और आने वाले 25 वर्षों को “उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड” बताया.

गढ़वाली और कुमाऊंनी में दी शुभकामनाएं
देहरादून स्थित एफआरआई (Forest Research Institute) परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर का दिन उत्तराखंडवासियों की “लंबी तपस्या का फल” है और यह दिन हर निवासी के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सभी आंदोलनकारियों को नमन किया.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड से अपने आत्मिक जुड़ाव को साझा करते हुए कहा कि जब वे अपनी आध्यात्मिक यात्राओं पर यहां आते थे, तो पहाड़ों पर रहने वाले लोगों का संघर्ष और मेहनत उन्हें प्रेरित करता था. उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद उन्होंने कहा था कि “यह दशक उत्तराखंड का होगा” — और आज उनका यह विश्वास और भी मजबूत हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड के सामने कई चुनौतियां थीं — संसाधन सीमित थे, बजट छोटा था, और आय के स्रोत कम थे. लेकिन अब राज्य ने विकास की दिशा में लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने बताया कि राज्य का बजट अब बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.
पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य में तेजी से प्रगति
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य का बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है, सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गई है, और पर्यटन ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है. उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय जहां छह महीने में चार हजार लोग ही हवाई सेवाओं का उपयोग करते थे, वहीं आज एक ही दिन में इतने यात्री उड़ान भर रहे हैं.
राज्य में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या अब 10 से अधिक हो गई है, जबकि मेडिकल कॉलेजों की संख्या एक से बढ़कर 10 हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले जहां वैक्सीन कवरेज 25% से भी कम था, अब हर गांव इस दायरे में आ चुका है.
8260 करोड़ की परियोजनाएं विकास को देंगी रफ्तार
प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार को लॉन्च की गई ये परियोजनाएं राज्य की विकास यात्रा को और गति देंगी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार अब सेब और कीवी किसानों को डिजिटल करेंसी के माध्यम से अनुदान दे रही है, जिससे आर्थिक सहायता की पारदर्शिता और ट्रैकिंग दोनों संभव हो रही हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत आधार उसकी कनेक्टिविटी है. वर्तमान में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे, गौरीकुंड–केदारनाथ और गोविंदघाट–हेमकुंड साहिब रोपवे जैसी परियोजनाएं उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं.