GST रिफॉर्म के बाद पीएम मोदी ने की पहली बार मन की बात, भगत सिहं और लता मंगेशकर को किया याद

शिव शंकर सविता- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

भगत सिंह का बलिदान आज भी युवाओं को प्रेरित करता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भगत सिंह का बलिदान देश के युवाओं को आज भी प्रेरित करता है और लता मंगेशकर का मधुर स्वर हमेशा भारतीय संस्कृति की पहचान बना रहेगा। कार्यक्रम का यह एपिसोड विशेष इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी (GST) के नए कर ढांचे को लागू किया है। 22 सितंबर से लागू इस व्यवस्था में अब केवल दो स्लैब—5% और 18% रखे गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सुधार से न केवल टैक्स स्ट्रक्चर आसान हुआ है बल्कि आम जनता को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने उल्लेख किया कि कई कंपनियों ने पहले ही अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा दी हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है।

नई व्यवस्था से आम लोगों का बोझ कम होगा

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, “सरल और पारदर्शी कर व्यवस्था से कारोबारियों को सुविधा होगी और आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है।” प्रदेशों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को सुना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैरसिया विधानसभा के परवलिया सड़क स्थित बूथ क्र. 264, जगदीशपुर में स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ कार्यक्रम सुना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विचार समाज के हर वर्ग को प्रेरित करते हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आम नागरिकों ने सुनी मन की बात

प्रदेशभर में पार्टी के अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी विभिन्न बूथों पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि ‘मन की बात’ न केवल सरकार की योजनाओं की जानकारी देती है बल्कि समाज को दिशा भी प्रदान करती है।