पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- ‘विश्व देखेगा कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक कितनी बुरी तरह से हारेगा…’

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज बिहार के मोतिहारी में जनसभा करने पहुंचे हैं| इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 जून को पूरी दुनिया देखेगी कि इस चुनाव में जनता ने इंडिया ब्लॉक को कैसे हराया है|

पूर्वी चंपारण के उम्मीदवार के लिए मोतिहारी में प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत, इंडिया ब्लॉक के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता| यही कारण है कि लोग हर चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को खारिज कर रहे हैं| 4 जून को इंडिया गठबंधन को लोगों द्वारा सबसे बड़ी अस्वीकृति देखने को मिलेगी|

पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

उन्होंने आगे कहा कि यह भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति, टुकड़े-टुकड़े गैंग और समाज विरोधी मानसिकता को लोगों की प्रतिक्रिया होगी| यह माफिया, अपराधियों, जंगल राज और महिला विरोधी मानसिकता को खारिज करने जैसा होगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे| लोकसभा चुनाव के बीच एक सप्ताह के भीतर यह उनका दूसरा दौरा है|

आपको बता दें कि भाजपा बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर चुनाव लड़ रही है| इनमें से आठ सीटों पर छठे और सातवें चरण में मतदान होगा| पश्चिम चंपारण, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा| भाजपा ने पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से राधामोहन सिंह को मैदान में उतारा है|

About Post Author