आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन, भारत और आसियान के साथ मिलकर वैश्विक स्थिरता की कही बात

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया और दोनों देशों के बीच संबंधों को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सिर्फ भौगोलिक जुड़ाव नहीं, बल्कि गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों की साझेदारी है। पीएम मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देते हुए कहा कि भारत और आसियान के बीच संबंध सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भी हैं। उन्होंने कहा, “आसियान, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है। भारत सदैव आसियान सेंट्रेलिटी और इंडो-पैसिफिक पर आसियान के आउटलुक का पूर्ण समर्थन करता रहा है।”

साथ आगे बढ़ने के लिए भारत की प्रतिबद्धता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत-आसियान की समग्र रणनीतिक साझेदारी निरंतर प्रगति कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का एक सशक्त आधार बनकर उभर रही है।” इस वर्ष आसियान समिट की थीम “इनक्लूसिविलिटी एंड सस्टेनिबिलिटी” का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि यह थीम हमारे साझा प्रयासों में स्पष्ट रूप से झलकती है।

रिजिलिएंट सप्लाई चेन से निपटने के लिए सभी देशों के साथ खड़ा है भारत

उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल इन्क्लूजन, फूड सिक्योरिटी और रिजिलिएंट सप्लाई चेन जैसी चुनौतियों से निपटने में आसियान देशों के साथ पूरी तरह खड़ा है। पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत इन प्राथमिकताओं को मजबूती से समर्थन करता है और साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हर आपदा में आसियान मित्रों के साथ भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत ने हमेशा संकट के समय में आसियान देशों के साथ खड़े होकर उनकी मदद की है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 को आसियान-इंडिया ईयर ऑफ मेरिटाइम कॉपरेशन के रूप में मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और आसियान के बीच शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान, तकनीक, खेल, ग्रीन एनर्जी और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संजोने और पीपुल-टू-पीपुल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।