प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर को काशी आएंगे, खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ते हुए धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए एक नई सौगात मानी जा रही है।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 26422 वाराणसी से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा होते हुए दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 26421 खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

यह नई ट्रेन न केवल तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक साबित होगी, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के बीच संपर्क को भी और मजबूत करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे रेलवे के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ रेलवे विकास से जुड़ी अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। रात में वहीं रुकने का कार्यक्रम है।

अगले दिन, यानी 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बरेका मैदान से ही बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के इस दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रधानमंत्री का यह दौरा काशीवासियों के लिए एक और बड़ी सौगात लेकर आ रहा है, जिससे न केवल धार्मिक नगरी बल्कि पूरे क्षेत्र के यात्रियों को नई सुविधा और गति मिलेगी।