पीएम मोदी आज बंगाल में 1,010 करोड़ की गैस वितरण परियोजना का करेंगे शिलान्यास, 19 सीएनजी स्टेशनों का भी करेंगे उद्घाटन

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 और 30 मई को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल, सिक्किम, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे कुल 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही वह विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर जनता से संवाद भी करेंगे। यह यात्रा केंद्र सरकार की विकासपरक नीतियों और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा मानी जा रही है।

यात्रा की शुरुआत 29 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम की राजधानी गंगटोक से की, जहां उन्होंने राज्य के गठन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। इसके पश्चात वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने 1,010 करोड़ रुपये की लागत वाली शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी।

इस परियोजना के तहत 2.5 लाख से अधिक घरों और 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त 19 नए सीएनजी स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे परिवहन क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। बंगाल और सिक्किम के बाद प्रधानमंत्री शाम को पटना पहुंचे। यहां उन्होंने पटना हवाईअड्डा के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा हवाईअड्डा के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। शाम को उन्होंने पटना में एक भव्य रोड शो किया, जो पटना एयरपोर्ट से लेकर आयकर गोलंबर तक आयोजित हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

यात्रा के दूसरे दिन 30 मई को प्रधानमंत्री ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने नवीनगर सुपर ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखी, जिससे राज्य को 1500 मेगावाट बिजली मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्य में करीब 50 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

बिहार के बाद प्रधानमंत्री 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सीएसए विश्वविद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से भारतीय सेना के पराक्रम को श्रद्धांजलि दी गई।

कानपुर में प्रधानमंत्री ने कुल 47,664 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में कानपुर मेट्रो, घाटमपुर नेयवेली पावर प्लांट, पनकी, खुर्जा, ओबरा और जवाहरपुर पावर प्लांट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नोएडा में तीन विद्युत उप-स्टेशनों का भी उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री की यह यात्रा चार राज्यों में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, परिवहन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखी जा रही है। इससे न केवल विकास की गति तेज होगी, बल्कि रोजगार और निवेश के नए अवसर भी पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें-   65 करोड़ घोटाले में आया सामने आया एक्टर डीनो मोरिया का नाम, एक्टर से पूछताछ जारी