PM मोदी आज देंगे चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, वाराणसी से दिखाएंगे हरी झंडी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। वे इन ट्रेनों को वाराणसी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नई वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से देश के कई राज्यों में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को तेज, आरामदायक व आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

आज जिन चार वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें शामिल हैं —

  1. वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस मानी जा रही है, जिसे काशी और पूर्वांचल के यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा कहा जा रहा है।

वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली यह नई ट्रेन धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ेगी। सरकार का कहना है कि इससे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक यात्रियों की पहुंच आसान होगी और क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।

लखनऊ से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। यह ट्रेन सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर जैसे शहरों को जोड़ेगी।
इससे रुड़की और हरिद्वार तक यात्रा और भी सुगम होगी, जिससे धार्मिक यात्राओं के साथ-साथ व्यापारिक यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर कहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ‘नए भारत की प्रगति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक’ है। भारतीय इंजीनियरों द्वारा निर्मित ये ट्रेनें पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं। नई ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को मौजूदा ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट की बचत होगी। इसके साथ ही देश के प्रमुख शहरों के बीच तेज, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा सुनिश्चित होगी।