नई दिल्ली, 24 अप्रैल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के अंतर्देशीय दौरे पर रहेंगे. पीएम 36 घंटों में देश के सात शहरों में आठ कार्यक्रमों में हिस्सी लेंगे. यहां प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पण भी करेंगे.पीएम इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 5000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. देश की राजधानी से शुरू करते हुए पीएम मोदी सबसे पहले मध्य भारत के मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इसके बाद वह केरल का दौरा करेंगे और वहां से पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए दिल्ली वापस लौंटेंगे.
मध्यप्रदेश से शुरू होगी यात्रा
पीएम मौदी के इस दो दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए आधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी 24 अप्रैल की सुबह अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. दिल्ली के खजुराहो तक यात्रा करते हुए रीवा जाएंगे. वहां वो एक राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से वे 200 किमी की यात्रा करते हुए खजुराहो वापस आएंगे. इसके बाद कोच्चि की यात्रा करेंगे. यहां वे 1700 किमी की हवाई यात्रा करते हुए युवम कॉन्क्लेव में भाग लेंगे.
सूरत में खत्मा होगी यात्रा