KNEWS DESK- पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल कम्प्लीट होने के मौके पर शनिवार यानी आज अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे| पीएम वहां के बच्चों से भी मिले उनके साथ फोटो खिचवाई और ट्विट के जरिए उन्होंने बताया कि मासूम बच्चों के साथ काफी आनंद मिला|
नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ काफी एन्जॉय किया| उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है|
मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है। pic.twitter.com/rGY2mv5eK8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2023
पीएम मोदी के साथ सभी बच्चे काफी खुश दिख रहे हैं| इसमें दिख रहा है कि पीएम मोदी बच्चों के साथ बात कर रहे हैं| बच्चे कुर्सी पर बैठकर ड्राइंग बना रहे हैं| इसमें अलग-अलग कलर भर रहे हैं| इस बीच नरेंद्र मोदी बच्चों की बनाई गई कलाकारी को बहुत ध्यान से देख रहे हैं|
अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए देश की हर भाषा को उचित सम्मान और श्रेय दिया जाएगा और जो लोग अपने स्वार्थ के लिए भाषा का राजनीतिकरण करने की कोशिश करेंगे, उन्हें अपनी दुकानें बंद करनी होंगी| उन्होंने कहा कि कई विकसित देशों को उनकी स्थानीय भाषाओं के कारण बढ़त मिली है|