KNEWS DESK – दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण बम धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां धमाके में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नृशंस हमले की साजिश रचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति और उनके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
पीएम मोदी का भावुक संदेश
अस्पताल से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा, “दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
बता दें कि 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक i20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की दो और कारें जलकर खाक हो गईं और इलाके में दहशत फैल गई।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
धमाके के बाद से ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां उच्च सतर्कता मोड पर हैं। अब तक 18 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के हवाले की गई है, जो इस हमले की हर कड़ी को खंगाल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी 11 नवंबर को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए थे। दिल्ली लौटने के तुरंत बाद उन्होंने सीधे एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। पीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाए।