KNEWS DESK- वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़े, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में उपस्थित थे।
दोपहर 12 बजे जब पीएम मोदी वर्चुअल मंच से जुड़ें, तो स्टेडियम हर-हर महादेव के नारे से गूंज उठा। पीएम मोदी ने नमः पार्वती पतये के जयघोष के साथ स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों, कोच और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “एक कहावत है कि बनारस के जानल चाहत हउआ त बनारस आवे के पड़ी… अब आप सभी बनारस आ गए हैं, तो यहां की संस्कृति को भी समझ पाएंगे। वॉलीबॉल हमें टीम फर्स्ट का संदेश देती है। कोई भी जीत अकेले की नहीं होती, टीम की जीत से सभी जीतते हैं। यह भावना हमारे देश के लिए भी प्रेरणादायक है।”
सुबह 11 बजे से ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता स्टेडियम में जुटने लगे। 11:22 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्टेडियम को रंग-बिरंगे फ्लैग, बैनर और होर्डिंग से सजाया गया था। इस प्रतियोगिता में देशभर से 58 टीमें भाग ले रही हैं। स्टेडियम में खिलाड़ी, कोच और दर्शक पूरी तरह उत्साहित दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने मंच से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उनके स्वागत में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और महापौर अशोक तिवारी ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके बाद वंदे मातरम गाया गया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज की प्रतियोगिता पीएम मोदी की काशी में हो रही है, जिसे पूरा देश देखेगा। उन्होंने बताया कि देश के खिलाड़ी जब एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने जाते हैं, तो पीएम मोदी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं।
बृजेश पाठक ने पहले की सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि पहले खेल आयोजनों में भ्रष्टाचार देखने को मिलता था, लेकिन वर्तमान में खिलाड़ियों और खेलों को नई पहचान दी जा रही है।
सीएम योगी के साथ मंच पर शहर उत्तरी विधायक रवींद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, शहर दक्षिणी विधायक डाॅ. नीलकंठ तिवारी, विधायक टी. राम, जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा समेत कई नेता मौजूद थे।
यह पहली बार है जब काशी में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है और इसे देशभर के दर्शक लाइव देख पाएंगे।