ममता सरकार पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- ‘वोट बैंक को खुश करने के लिए हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रही TMC…’

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज टीएमसी पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए हिंदुओं की आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि घुसपैठिए पश्चिम बंगाल के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि वे राज्य की जनसांख्यिकी को परेशान कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में अपनी तीसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए, जो टीएमसी के वोट बैंक हैं, राज्य के लिए खतरा हैं क्योंकि कई क्षेत्रों में हिंदुओं की संख्या कम हो गई है|

Bengal Panchayat Polls: छह दिन बाद आज वर्चुअली जनसभा को संबोधित करेंगी CM ममता बनर्जी, वीरभूम पर खास फोकस - Bengal Panchayat Polls: CM Mamta Banerjee will address a virtual public meeting

मेदिनीपुर रैली में उन्होंने कहा- बंगाल में, टीएमसी आतंकवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और भाई-भतीजावाद का पर्याय है| अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए, टीएमसी हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रही है| हाल ही में हुई घटनाओं से पूरा देश गुस्से में है| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपमानजनक बयान दिया है| दरअसल, पीएम मोदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ हाल ही में की गई टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे|

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जारी घुसपैठ राज्य की जनसांख्यिकी को तेजी से बदल रही है| टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है| घुसपैठ ने राज्य की जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है| टीएमसी दूसरे राज्यों के लोगों को बाहरी कहती है| हालांकि यह घुसपैठियों को गले लगाती है| उन्होंने यह भी कहा, घुसपैठिए बंगाल के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि वे राज्य की जनसांख्यिकी को बिगाड़ रहे हैं| कई हिस्सों में हिंदू अल्पसंख्यक बन गए हैं| घुसपैठिए दलितों और वंचितों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं| हमारी बेटियां और बहनें अब सुरक्षित नहीं हैं|

About Post Author