पीएम मोदी का फ्रांस और अमेरिका दौरा, राष्ट्रपति मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात

KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के दूसरे सप्ताह में फ्रांस और अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

फ्रांस दौरे के दौरान पीएम मोदी की प्रमुख गतिविधियां

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे। वे 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित डिनर में भाग लेंगे। इसके बाद, 11 फरवरी को एआई सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी, ट्रंप से मुलाकात

विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के सत्ता संभालने के तुरंत बाद पीएम मोदी उन चुनिंदा नेताओं में शामिल होंगे, जिनसे अमेरिकी राष्ट्रपति मिलेंगे। यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती को दर्शाती है। मोदी ने ट्रंप के चुनाव जीतने पर बधाई दी थी और फोन पर बातचीत की थी, जिसमें ट्रंप ने उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दिया।

भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती को दर्शाता दौरा

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह अमेरिका दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद होगा। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका आने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे। यह भारत-अमेरिका साझेदारी को लेकर द्विदलीय समर्थन की पुष्टि करता है।

फ्रांस दौरे में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान, वे और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। इसके बाद, 12 फरवरी को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों युद्ध कब्रिस्तान जाएंगे, जहां वे भारतीय सैनिकों की बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोनों नेता मार्सिले में भारत के नवीनतम महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे और कदाश का दौरा करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय थर्मल परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का स्थल है।

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया, ACB ने नोटिस भेजा