KNEWS DESK- अयोध्या आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। समारोह को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और पूरी अयोध्या में सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर पर कड़ा कर दिया गया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि परिसर सहित विभिन्न स्थलों पर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10 बजे सप्तमंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद वे माता अन्नपूर्णा मंदिर में माथा टेकेंगे और फिर रामलला के गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे। दोपहर लगभग 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। यह कार्यक्रम मंदिर निर्माण के बाद होने वाले प्रमुख आयोजनों में से एक माना जा रहा है।