रेलवे क्षेत्र से जुड़े कैबिनेट फैसले पर बोले पीएम मोदी, कहा- रेलवे के बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा

KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई फैसलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि रेलवे क्षेत्र से संबंधित आज के कैबिनेट फैसले से बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना पर भी बात की।

“रेलवे के बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रेलवे क्षेत्र से जुड़े कैबिनेट फैसले से बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा साथ ही जितने भी भीड़- भाड़ वाले रास्ते हैं उन पर भीड़ कम होगी और वाणिज्य के साथ- साथ कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है वो मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देगी। विशेष रूप से इस क्षेत्र से जुड़े एमएसएमई को मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के कैबिनेट के विस्तार से मत्स्य पालन क्षेत्र में बेहतर ऋण तय होगा और संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 09 फरवरी 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author