KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई फैसलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि रेलवे क्षेत्र से संबंधित आज के कैबिनेट फैसले से बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना पर भी बात की।
“रेलवे के बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा”
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रेलवे क्षेत्र से जुड़े कैबिनेट फैसले से बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा साथ ही जितने भी भीड़- भाड़ वाले रास्ते हैं उन पर भीड़ कम होगी और वाणिज्य के साथ- साथ कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।
Today’s Cabinet decision pertaining to the Railways sector will boost infrastructure, reduce congestion on busy routes and improve commerce as well as connectivity. https://t.co/QzQDwkQXzu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2024
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है वो मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देगी। विशेष रूप से इस क्षेत्र से जुड़े एमएसएमई को मदद मिलेगी।
The Pradhan Mantri Matsya Kisan Samridhi Sah-Yojana, which has been approved by the Cabinet will boost the fisheries sector, especially MSMEs associated with the sector. https://t.co/J3kFL4Fmi4
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के कैबिनेट के विस्तार से मत्स्य पालन क्षेत्र में बेहतर ऋण तय होगा और संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
The Cabinet’s extension of the Fisheries and Aquaculture Infrastructure Development Fund will ensure improved credit access for those in the fisheries sector and boost the creation of related infrastructure. https://t.co/qq2K9qSk0P
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2024
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 09 फरवरी 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा