बजट से पहले संसद में बोले PM मोदी, कहा- सरकार देशवासियों को जो गारंटी देती है उसे जमीन पर उतारना हमारा लक्ष्य

KNEWS DESK- आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है| वहीं पीएम मोदी ने संसद में सत्र की शुरुआत करते हुए कहा सरकार देशवासियों को जो गारंटी देती है उसे जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है|

गारंटी जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य, यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए, बजट से पहले बोले मोदी।Latest Update News Hindi Newstrack Ki Taza Khabar | गारंटी जमीन पर ...

आज यानी 22 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है| यह सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा| वहीं प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच चुके हैं| उन्होंने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज से सावन महीने की शुरुआत हो रही है और इस पवित्र दिन से यह सत्र भी शुरू हुआ है| साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं और सरकार देशवासियों को जो गारंटी देते है उन सभी गारंटियों को जमीन पर उतारना हमारा लक्ष्य है| वहीं संसद में कल बजट पेश किया जाना है| इससे पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी|

https://x.com/Knewsindia/status/1815265668528283824

इसके अलावा आपको बता दें कि इस सत्र में 22 दिनों में 19 बैठकें होंगी| वहीं मोदी सरकार 3.0 पहला आम बजट 23 जुलाई को पेश करेगी| एक दिन पहले सरकार इकोनॉमिक सर्वे लाएगी| इसके बाद 6 नए बिल पेश किए जाएंगे| साथ ही जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश किया जाएगा|

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश: पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, शिकायती पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग

About Post Author