KNEWS DESK- आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं।
‘हम जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा’
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, मैं पिछले 1000 सालों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा।
’10 सालों का हिसाब देशवासियों को…’
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, हम 2014 में वश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज हम 5वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. ये ऐसे ही नहीं हुआ है. भ्रष्टाचार ने देश को दबोचे रखा था। मैं 10 सालों का हिसाब देशवासियों को दे रहा हूं. पहले गरीबों का घर बनाने के लिए 90 हजार करोड़ खर्च होता था. आज चार लाख करोड़ खर्च हो रही है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित
''आज भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बन रहा है''#PMModi #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/dNSXRiUU2B
— Knews (@Knewsindia) August 15, 2023
‘देश में आज अवसरों की कमी नहीं’
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है. हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए. आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है. हमारे छोटे-छोटे शहर और कस्बे आबादी में छोटे हो सकते हैं लेकिन उनका सामार्थ्य किसी से कम कम नहीं है. देश में अवसरों की कमी नहीं है।आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश उतने अवसर देने का सामार्थ्य रखता है।