“मन की बात” में बोले पीएम मोदी, अंतरिक्ष से शुभांशु की वापसी पर गर्व, विज्ञान और नवाचार की उड़ान को बताया भविष्य का आधार

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को “मन की बात” कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया और हालिया राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व जताया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस अंतरिक्ष, विज्ञान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में देश की प्रगति रहा। इस दौरान उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी को एक गौरवपूर्ण क्षण बताया और देशभर के बच्चों में बढ़ती वैज्ञानिक जिज्ञासा की सराहना की।

पीएम मोदी ने कहा, “हाल ही में अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर देश में खुशी की लहर दौड़ गई। जब वह सकुशल धरती पर लौटे तो हर भारतीय का दिल गर्व से भर गया।”

उन्होंने इस क्षण को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से जोड़ा और कहा कि उसी की तरह इस घटना ने भी बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि को और गहरा कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने “इंस्पायर मानक योजना” का उल्लेख करते हुए बताया कि यह स्कूली बच्चों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की एक पहल है। उन्होंने कहा “इस योजना के तहत हर स्कूल से पांच बच्चों को चुना जाता है, जो अपने नए विचारों के साथ आते हैं। चंद्रयान-3 के बाद इस योजना से जुड़ने वाले बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है।”

पीएम मोदी ने भारत में तेजी से उभरते स्पेस स्टार्टअप इकोसिस्टम की चर्चा करते हुए बताया कि “पांच साल पहले जहां केवल 50 स्पेस स्टार्टअप थे, आज उनकी संख्या 200 से अधिक हो चुकी है।” उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग बताया।

प्रधानमंत्री ने 23 अगस्त को “नेशनल स्पेस डे” के रूप में मनाने की बात दोहराते हुए युवाओं से अपील की “आप इसे कैसे मनाएंगे? आपके पास कोई नया विचार है तो उसे नमो ऐप पर जरूर साझा करें।”