गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ पहुंचे पीएम मोदी, शौर्य यात्रा और स्वाभिमान पर्व में लिया हिस्सा

शिव शंकर सविता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह प्रधानमंत्री सोमनाथ पहुंचे और शंख सर्किल से शुरू हुई शौर्य यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा करीब एक किलोमीटर लंबी है। यात्रा के माध्यम से सोमनाथ की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक गौरव और स्वाभिमान को स्मरण किया जा रहा है। शौर्य यात्रा के बाद प्रधानमंत्री सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात सुबह 11 बजे वे सद्भावना ग्राउंड में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका नाम स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है।

आक्रांताओं के आक्रमण के 1 हजार वर्ष पूरे होने के चलते आयोजित की गई यात्रा

सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के एक हजार वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के जरिए सोमनाथ की ऐतिहासिक संघर्षगाथा और पुनर्निर्माण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री शनिवार शाम को ही सोमनाथ पहुंचे थे। उनके आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही शंख सर्किल और मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

सोमनाथ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से राजकोट के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:35 बजे वे राजकोट स्थित मारवाड़ी विश्वविद्यालय में व्यापार मेले और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (कच्छ एवं सौराष्ट्र) का भी उद्घाटन करेंगे। राजकोट के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचेंगे। शाम 5:15 बजे वे महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के फेज-2 के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे। इससे अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में शहरी परिवहन को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *