PM मोदी 7 साल बाद पहुंचे चीन, तियानजिन में SCO समिट में होंगे शामिल

KNEWS DESK – शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का अब तक का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन चीन के तियानजिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जापान यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार को तियानजिन पहुंचे, जहां वे इस ऐतिहासिक समिट में हिस्सा लेंगे।

समिट के दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य सदस्य देशों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह सम्मेलन इसलिए भी अहम है क्योंकि पीएम मोदी करीब सात साल बाद चीन पहुंचे हैं।

पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट

चीन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा,”मैं अभी तियानजिन पहुंचा हूं। शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चाओं और विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”

https://x.com/narendramodi/status/1961742784932823511

यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास संघर्ष जारी हैं। दक्षिण एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा तनाव गहराता जा रहा है। इसके साथ ही अमेरिका और कई देशों के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों में तनाव बढ़ा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा स्थिति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए खुद को वैश्विक शक्ति के रूप में पेश करने का बड़ा अवसर है।

SCO का महत्व

साल 2001 में बने SCO में इस वक्त 9 सदस्य देश शामिल हैं – चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ईरान। इसके अलावा बेलारूस, अफगानिस्तान और मंगोलिया ऑब्जर्वर की भूमिका निभाते हैं। यह मंच एशिया में राजनीति, सुरक्षा और व्यापार के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।

मोदी-जिनपिंग की पिछली मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की आखिरी मुलाकात अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में हुई थी, जब दोनों नेता ब्रिक्स समिट के दौरान आमने-सामने आए थे। वहीं, शी जिनपिंग आखिरी बार 2019 में भारत आए थे, जब उन्होंने तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मोदी से मुलाकात की थी।