ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो द जनेरियो में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद अब ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए है। इस दौरान पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर ब्राजील के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनकी यात्रा की सफलता की कामना की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” बताया और प्रवासियों की अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

पीएम मोदी के सामने किया गया शिव तांडव

पीएम मोदी के आगमन पर स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी के सामने शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने इन कलाकारों की सराहना की। पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने आए बच्चों से भी बातचीत की और उनके साथ दुलार करते नजर आए। पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ किया।

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पहुंचे ब्रासीलिया

पीएम मोदी सोमवार को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए बहुत ही उत्पादक” रियो डी जेनेरियो यात्रा पूरी करने के बाद ब्राजील पहुंचे। भारतीय पीएम 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे। राजकीय यात्रा पर ब्राजील की राजधानी पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने स्वागत किया।

एक्स पर दी ब्रासीलिया यात्रा की जानकारी

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अब राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जा रहा हूं। भारत-ब्राजील संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर राष्ट्रपति लूला के साथ विस्तृत बातचीत करूंगा। मेरी ब्राजील यात्रा का रियो चरण बहुत उत्पादक रहा। हमने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में व्यापक विचार-विमर्श किया। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनके ब्रिक्स प्रेसीडेंसी के माध्यम से इस मंच को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए काम के लिए बधाई देता हूं। विश्व नेताओं के साथ मेरी द्विपक्षीय बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को भी बढ़ावा देंगी।”