PM मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार अभ्यर्थियों को किया नियुक्ति पत्र जारी

KNEWS DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष (22 अक्टूबर 2022)  को 10 लाख सरकारी नौकरियों का अभियान आयोजित  किया था|इस अभियान में रोजगार मेला कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी| 16 मई को रोजगार मेला कार्यक्रम के जरिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया है|इसके साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से अभ्यर्थियों को संबोधित भी किया|

पीएम मोदी द्वारा 2014 के बाद बदलाव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र आयोजित करते हुए कहा कि सरकारी भर्ती क्रिया को तेज किया गया है|सरकारी भर्ती प्रक्रिया को पहले से ज्यादा पारदर्शक बना दिया गया है| जिसमें अभ्यर्थियों के लिए आवेदन से लेकर रिजल्ट तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है|अब अभ्यर्थी अपने डाक्टूमेंट के साथ खुद वेबसाइट द्वारा सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं|यह आवेदन अब मान्य होता है| ग्रुप सी और डी की भर्तियों में अब इंटरव्यू खत्म हो गया है|सरकारी नौकरियों में अब रिश्तेदारी खत्म हो गयी है|

 

♦ किन – किन पदों की नियुक्ति की जाएगी..?

आपको बता दें, कि सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन कुल 45 स्थानों पर किया गया है| पीएमओ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक  केंद्र सरकार के विभागों सहित राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां जारी की जा रही हैं| इन भर्तियों के अंतर्गत देश भर से चुने गए उम्मीदवारों को डाक सेवा, डाक निरीक्षक, कामर्शियल और टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक, टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उप मंडलाधिकारी, टैक्स असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी जैसे पदों के लिए तैनात किया जाएगा| केंद्र सरकार की यह अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने की योजना है|

सरकारी नौकरियों के लिए रोजगार मेले के जरिये से नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों को कर्मयोगी जारी करने के द्वारा  खुद को ट्रेंड करने का अवसर भी मिलेगा| सरकारी कर्मचारी ऑनलाइ ओरिएंटेड कोर्स करके भी खुद को ट्रेंड कर सकते हैं| इस भर्ती में दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक प्रोफेसर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, प्रधानाध्यक जैसे पदों पर भी सरकारी भर्तियां जारी की जाएँगी|प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है| इस कारण ही सरकारी भारतियों के लिए रोजगार मेला अभियान को आयोजित किया जा रहा है|

About Post Author