KNEWS DESK- पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।
♦पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन
♦राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद
♦केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद#AyodhyaAirport #AyodhyaRamTemple
#Ayodhya #UttarPradesh #PMModi #CMYogi— Knews (@Knewsindia) December 30, 2023
रात से अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक
रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया। साधु-संत व आमजन रामनगरी में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे। कहीं स्वस्तिवाचन तो कहीं शंख व डमरू की नाद से पीएम का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री में 7 साल पूरे होने पर रश्मिका मंदाना ने किया रिएक्ट, कहा- ‘यही वो सपना था जिसे देखते हुए बड़ी हुई…’
जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास में स्थित मैदान में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में ही एयरपोर्ट समेत 1600 करोड़ के लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, एनएच-27 बाईपास से रामजन्मभूमि हाईवे और बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान शुक्रवार से ही यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध प्रभावी कर दिए गए।