डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम को बड़ी सौगात दी। उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखते हुए 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं। दरांग में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि असम की धरती पर आकर उन्हें विशेष आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरा असम का पहला दौरा था। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता रही। आज जब यहां जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, तो यह अवसर मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसा है। लाल किले से मैंने कहा था कि मुझे चक्रधारी मोहन याद आए, श्रीकृष्ण याद आए और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में सुदर्शन चक्र का विचार रखा।
कांग्रेस पर बोला सीधा हमला
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारत रत्न सम्मान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के पुराने बयान का जिक्र किया। मोदी ने कहा, “जब भारत सरकार ने असम के गौरव, भारत रत्न भूपेन हजारिका जी को सम्मानित किया, तब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। यह केवल भूपेन दा ही नहीं, असम की आत्मा का अपमान था।” सभा के दौरान एक बच्चा प्रधानमंत्री की मां की तस्वीर लेकर उनके पास पहुंचा, जिसे देखकर मोदी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद ही उन्हें जनता की सेवा करने की ताकत देता है।
“1962 की हार के घाव अब भी हरे”
पीएम मोदी ने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “उस समय पंडित नेहरू ने जो बातें कही थीं, उनसे उत्तर-पूर्व के लोगों के दिलों में जो घाव बने, वे आज तक भरे नहीं हैं। दुर्भाग्य से कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी उसी घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
शिव भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं- पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर गालियां मिलें तो फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वे भगवान शिव के भक्त हैं और सारा ज़हर निगल जाते हैं। लेकिन जब देश के महान सपूतों और असम की अस्मिता का अपमान होता है, तब वे चुप नहीं रह सकते।