KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानि आज बिहार के औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया| औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, एक ही दिन में बिहार के लिए इतनी सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना इस बात का उदाहरण है कि डबल इंजन सरकार के तहत विकास कैसे होता है| आज, राजमार्गों और सड़कों से संबंधित परियोजनाएं बिहार के कई जिलों का चेहरा बदल देंगी| इन परियोजनाओं से लोगों को परिवहन में बेहतर अनुभव मिलेगा|
औरंगाबाद में मोदी ने 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया। उन्होंने गंगा पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण मौजूदा जेपी गंगा सेतु के समानांतर किया जाएगा। उन्होंने तीन रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं, जिनमें पाटलिपुत्र-पहलेजा लाइन का दोहरीकरण और बंधुआ- पैमार के बीच 26 किलोमीटर लंबी नई लाइन शामिल है।
पीएम मोदी ने नमामि गंगे योजना के तहत 2,190 करोड़ से अधिक की 12 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया| इसमें पटना, सोनपुर, नौगछिया और छपरा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं| इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे|