पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे ज्वाइंनिंग लेटर, कहा-भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा

KNEWS DESK… पीएम मोदी ने आज यानी 28 अगस्त को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित आठवें रोजगार मेला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को अलग-अलग विभागों में जॉब के लिए नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे.’

दरअसल आपको बता दें कि इस रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत  गृह मंत्रालय विभिन्न सशस्त्र पुलिस फोर्स जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, SSB, BSF, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भर्ती कर रहा है.

भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा-पीएम मोदी

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सेना में आकर सुरक्षा बलों के साथ जुड़कर, पुलिस सेवा में आकर हर युवा का सपना होता है वो देश की रक्षा का प्रहरी बने, इसलिए आप पर बहुत बड़ा दायित्व होता है. इसलिए आपके जरूरतों के प्रति भी हमारी सरकार बहुत गंभीर रही है.’ पीएम ने बताया कि, अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए परीक्षा 13 स्थानीय भाषाओं में होगी. ऐसा करने से इस लाखों युवाओं के लिए रोजगार पाने के अवसर खुल जाएंगे. आठवें रोजगार मेला को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस दशक में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा. मैं जब यह गारंटी देता हूं तो पूरी जिम्मेदारी से निभाता हूं. भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है. पिछले नौ साल में केंद्र सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए हैं.’

About Post Author