KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां जोरों- शोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं| इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानि आज सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया| इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया, जहां भारी संख्या में बीजेपी समर्थक शामिल हुए|
गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हुए| साथ ही उनके हाथ में बीजेपी के झंडे थे और ‘जय श्री राम’ के नारे लग रहे थे| बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे|
वहीं गाजियाबाद के बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मौजूद रहे| पीएम मोदी का ये रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर का रहा| रोड शो के दौरान पीएम मोदी भगवा कलर की खुली गाड़ी में खड़े नजर आए| रोड शो में लोग प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर लेने के लिए उत्सुक नजर आए|
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 15.34 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं| 80 लोकसभा सीटों वाला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य, जहां 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव होंगे|