डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों चीन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के चीनी दौरे की खबरें और फोटो सोशल मीडिया में आते ही पीएम मोदी का जलवा हर जगह देखने को मिल रहा है, जहां सोशल मीडिया में उनकी पुतिन और जिनपिंग के साथ वायरल हो रही फोटो पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि भारत का नेतृत्व कर रहे पीएम मोदी का जलवा पूरी दुनिया देख रही है, वहीं पीएम मोदी के चीन विजिट चीनी सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। पुतिन की कार में बैठने के बाद तो वह चीनी सर्च इंजन Baidu और चीनी ‘ट्विटर’ वेइबो (Weibo) पर टॉप ट्रेंड करने लगे।
पीएम मोदी को चीन की प्रतिष्ठित कार उपलब्ध कराई गई
आपको बताते चलें कि पीएम मोदी की चीन की यात्रा दो दिवसीय है, प्रधानमंत्री मोदी के चीन पहुंचते ही उन्हें चीन की प्रतिष्ठित मेड इन चाइना Hongqi कार मुहैया कराई गई है, जानकारी के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अपने आधिकारिक दौरों पर इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात ये रही कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी एक ही कार में सवार होकर बैठक के लिए निकले थे और ये कार थी ऑरस कार ये पुतिन की प्रेजिडेंशियल कार है, जिसपर चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थी।
ट्रेंड होने लगा चीनी सोशल मीडिया
पीएम मोदी के चीन दौरे के बाद चीन का सोशल मीडिया ट्विटर वेइबो (Weibo) और चीनी सर्च इंजन Baidu ट्रेंड करने लगा और लगातार ट्रेंड होता रहा। मोदी और पुतिन की कार में साथ फोटो आने के बाद ट्विटर’ वेइबो (Weibo) में मोदी ने पुतिन की कार ली ट्रेंड पर रहा, जबकि Baidu पर मोदी और पुतिन गले मिले और हाथ में हाथ डालकर बातें कीं ट्रेंड पर रहा।