धार जिले में 2177 एकड़ में बन रहा पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

KNEWS DESK-  मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 एफ विजन (फार्म टू, फाइबर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन) को साकार करने के लिए 2177 एकड़ में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे दो लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।

टेक्सटाइल पार्क का ले-आउट बांग्लादेश और इथियोपिया के कपड़ा उद्योगों से प्राप्त सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। पार्क में कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, छपाई और परिधान निर्माण जैसी अनेक गतिविधियाँ एक ही स्थान पर संचालित की जाएंगी, जिससे कपड़ा क्षेत्र की पूरी मूल्य श्रृंखला को मजबूत बनाकर भारत को वैश्विक वस्त्र मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान प्रदान करने का उद्देश्य है। इस परियोजना के माध्यम से उत्पादन लागत में कमी करते हुए भारतीय वस्त्र उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

संभागायुक्त ने दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

संभागायुक्त दीपक सिंह ने इस परियोजना की प्रगति का निरीक्षण करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उनके साथ इंदौर रेंज के आईजी अनुराग, कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिंह ने पार्क के विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पीएम मित्रा पार्क का उद्देश्य

देशभर में सात पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्कों की योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी इस टेक्सटाइल पार्क का विकास किया जा रहा है। इस पार्क में एक ही स्थान पर कपास से धागा बनाना, धागे से वस्त्र निर्माण और वस्त्रों की बिक्री और निर्यात की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पार्क विशेष रूप से कपड़ा उद्योग के विकास के लिए उपयुक्त है और इस क्षेत्र में उत्पादकता को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा।

वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती

धार जिले के इस टेक्सटाइल पार्क का उद्देश्य है कि कपड़ा उद्योग को एकीकृत करते हुए लागत को कम किया जाए और इसे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाए। यहाँ पर स्पिनिंग से लेकर गारमेंट निर्माण तक की सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। इस प्रकार, पीएम मित्रा पार्क से भारत को कपड़ा उद्योग में एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगी। इस परियोजना से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि कपड़ा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का एक नया अध्याय भी लिखा जाएगा। धार जिले में विकसित हो रहे इस टेक्सटाइल पार्क से भविष्य में उद्योग, व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएं साकार होंगी।

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में महायुति सरकार छत्रपति शिवाजी के सपनों को साकार कर रही है- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author