KNEWS DESK- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हास्य कलाकार और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर हो रहे हमलों की साजिश को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में गोल्डी ढिल्लों गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक चीनी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले से जुड़े महत्वपूर्ण खुलासों को लेकर दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
कनाडा के वैंकूवर स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर पहली बार फायरिंग जुलाई में हुई थी, दूसरी फायरिंग अगस्त में और तीसरी बार दिवाली से ठीक पहले हमलावरों ने फिर गोलियां चलाईं। इन घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय एजेंसियों दोनों ने जांच तेज कर दी थी।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुई तीनों फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। यह गैंग बॉलीवुड और अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों को धमकाने और रंगदारी वसूलने की कोशिश के लिए जाना जाता है। पहली और दूसरी फायरिंग की तरह तीसरी घटना के बाद भी गिरोह से जुड़े खातों पर पोस्ट वायरल हुईं, जिनमें हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया था।
बंधु मान सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह की उस बड़ी साजिश का पता लगाया जा सकेगा, जिसमें विदेश में बैठे अपराधियों के जरिए भारत में बैठे उनके नेटवर्क सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।