कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फायरिंग मामले में दो मोस्ट वांटेड शूटरों की तस्वीरें आईं सामने

डिजिटल डेस्क- कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े Kaps Café पर हुई लगातार तीन फायरिंग की वारदातों के पीछे बड़ा गैंगस्टर नेटवर्क उजागर हुआ है। अब दो मोस्ट वांटेड शूटरों शैरी और दिलजोत रेहल की तस्वीर सामने आई है, जिन पर तीनों फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। दोनों अपराधी पंजाबी मूल के हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। नपुलिस जांच में सामने आया है कि इन शूटरों ने 10 जुलाई, 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को कैफ़े पर अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी। इन वारदातों का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सिप्पू है, जिसने कनाडा में बैठे गैंग के सक्रिय नेटवर्क के जरिए हमले कराए।

कबड्डी लीग्स बने गैंगस्टरों का नया अड्डा

इस केस में गिरफ्तार लुधियाना निवासी बंधु मान सिंह से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने बताया कि कनाडा में कबड्डी लीग्स को गैंगस्टर बड़े पैमाने पर टारगेट कर रहे हैं। कबड्डी खिलाड़ियों को धमकाकर हायर करने का सिंडिकेट सक्रिय है और करोड़ों की वसूली का “D-कोड प्लान” चल रहा है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग अब भारत की बजाय कनाडा में ज्यादा सक्रिय हैं और वहां एक बड़ा एक्सटॉर्शन नेटवर्क चला रहे हैं। बाकायदा “डब्बा कॉल सेंटर” के जरिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर कारोबारियों, कलाकारों और कबड्डी संबंधी लोगों को धमकी देते हैं।

पंजाबी सिंगर का कनेक्शन भी आया सामने

कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग के पीछे एक पंजाबी सिंगर का नाम भी सामने आया है, जो दर्शकों और आयोजकों की लिस्ट गैंगस्टरों को देता है। माना जा रहा है कि इसी सिंगर ने Kaps Café को भी टारगेट के रूप में चिन्हित किया था। फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध करवाने में बड़ा नाम सोनू खत्री उर्फ राजेश खत्री का सामने आया है, जिसके खिलाफ 45 से अधिक केस दर्ज हैं। यह गैंग को हाईटेक हथियार सप्लाई करता है और कनाडा कबड्डी लीग्स में पैसे और खिलाड़ियों पर नियंत्रण रखता है। बंधु मान सिंह ने ही सोनू खत्री के कहने पर शूटरों को हथियार और गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। वह पाकिस्तान आधारित डॉन हैरी चट्टा का भी करीबी है और ड्रोन के जरिए भेजे जाने वाले हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है।

तीनों फायरिंग के पीछे एक ही गैंग

  • पहली घटना: 10 जुलाई
  • दूसरी घटना: 7 अगस्त
  • तीसरी घटना: 16 अक्टूबर

सभी हमलों में शैरी और दिलजोत ही शामिल थे और गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर सोनू खत्री ने अपने चचेरे भाइयों को यह काम सौंपा था। वर्तमान में कनाडा पुलिस के साथ भारतीय एजेंसियां भी इस पूरे रैकेट की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *