KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) शनिवार से मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश में शुरू हो चुकी है। मुरादाबाद जिले में परीक्षा 52 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें दो दिन की चार पालियों में कुल 95,712 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। हर पाली में 23,928 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा के सुचारु संचालन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। 800 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। हर केंद्र पर एक उपनिरीक्षक और चार सिपाही, जिनमें दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों पर गेट पर गहन तलाशी और सीसीटीवी की निगरानी में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, साथ ही दो अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी भीड़ नियंत्रण के लिए फोर्स तैनात है।
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मुरादाबाद में डेरा डाल रखा है।पहले पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन, कोचिंग संस्थान, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर भी संदिग्धों की जांच लगातार की जा रही है।