‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’, सीएम योगी का ममता सरकार पर बड़ा हमला

KNEWS DESK-  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ हुई हिंसा के बाद देशभर में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर जमकर हमला बोला।

हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप बैठी हैं। योगी ने यह भी कहा कि सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दी जा रही है।

सीएम योगी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा “मुर्शिदाबाद में दंगे हुए, तीन लोगों की जान गई, पर कांग्रेस, सपा और टीएमसी सब चुप हैं। ये लोग धमकियां दे रहे हैं और बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर इन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है तो वहीं चले जाएं, भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हैं?”

मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, कई वाहनों में आग लगा दी गई, और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “हर किसी को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।”

ममता ने लोगों से धर्म के नाम पर भड़काने वाली गतिविधियों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा “कृपया धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न हों। हमें कानून की रक्षा के लिए रक्षक चाहिए, किसी राक्षस की नहीं।” पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

ये भी पढ़ें-  अगर दोस्ती दिल से हो तो पक्षी भी हो बन सकते हैं दोस्त, अरूण और मोर की दोस्ती की चहुंओर चर्चा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.