केन्यूज डेस्क:देश के प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा के गठबंधन की जीत के बाद गुरुवार (2 मार्च) को विपक्षी दलों पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि कुछ लोग कब्र खोदने की तलाश में रहते हैं, पीएम मोदी ने कहा, “जब कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की कोशिश कर रहे हैं, वहां कमल खिलता ही जा रहा है, कुछ लोग बईमानी भी कट्टरता से करते हैं, ये कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी. देश कह रहा है कि मोदी मत जा मोदी,”
आपको बता दें कि AAP के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों कथित तौर पर ‘मर जा मोदी’ के नारे लगाए थे,वहीं पीएम मोदी इसी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस ने छोटे दलों के प्रति नफरत दिखा दी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि यह तो छोटे राज्य हैं, यह कहकर यहां के लोगों का अपमान किया है, कांग्रेस की यह भाषा ही उन्हें इलेक्शन में गिराते जा रही है,जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना व सभी का सम्मान न हो तो ऐसे ही बोल निकलते हैं,ये जनता का अपमान है,
साथ ही साथ पीएम ने कहा कि मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सर झुकाकर प्रमाण करता हूं और मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं,पीएम नरेंद्र मोदी ने भापजा कार्यकर्ताओं से पूर्वोत्तर के नागरिकों के सम्मान में अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने की अपील की, पीएम ने कहा कि आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है,ये पूर्वी लोगों के लिए सम्मान जनक है,पूर्वोतर के देशभक्ति का सदैव सम्मान है,आप सभी का धन्यवाद करता हूं,
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे ये जीत मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है,मुझे यह संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों ने यह भरोसा रखकर फिर एक बार समर्थन किया है,ये चुनाव दिलों की दूरी को खत्म करने के बाद नई सोच पैदा करता है,और नई युग और नया इतिहास लिखने का पल है,
मोदी ने बताया भाजपा की जीत का राज
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे चाहने वाले भी हैं,जिनके दिमाग का कीड़ा सोचनें को मजबूर रहता है कि मोदी की जीत का क्या कारण है,लेकिन ऐसे चाहने वालों को बताना चाहता हूं,भाजपा के सत् प्रतिशत परिणाम का राज त्रिवेणी में छुपा है,भाजपा का कार्य,दूसरी शक्ति तीसरा सेवा-भाव