पटना: सीएम नीतीश कुमार ने पैतृक गांव पहुंच अपने पिता की पुण्य तिथि पर परिवार संग दी श्रद्धांजलि, कई दिग्गज मंत्री और नेता भी रहे मौजूद

KNEWS DESK – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा में अपने पिता और अमर स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया।

पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे नीतीश कुमार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मां परमेश्वरी देवी और पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य और निकट रिश्तेदार भी मौजूद थे। उन्होंने भी कविराज रामलखन सिंह, परमेश्वरी देवी और मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Bihar Cm Nitish Kumar Became Emotional Remembering His Father Reached  Smriti Vatika Nalanda Death Anniversary - Amar Ujala Hindi News Live -  Bihar News:सीएम नीतीश कुमार अपने पिता को याद कर हुए

सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री और राजनीतिक नेता भी उपस्थित थे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार सहित कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस मौके पर मौजूद थे। सभी ने कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

भगवती मंदिर में की पूजा-अर्चना 

नीतीश कुमार ने इस दिन को और भी विशेष बनाने के लिए कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांववासियों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। गांव के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बेहद खुश और गर्वित नजर आए।

स्थानीय लोगों का समर्थन और सम्मान

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और गांववासियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपनी पारंपरिक श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया और कहा कि उनके आदर्शों और संघर्षों से हम सबको प्रेरणा मिलती है। उनके योगदान से बिहार ही नहीं, पूरे देश को गर्व है।

About Post Author