संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, SIR पर हंगामे के पूरे आसार

KNEWS DESK- संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है और शुरुआत से पहले ही यह साफ हो गया है कि सत्र टकराव और तेज राजनीतिक बहसों से भरा रहने वाला है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है, जबकि केंद्र सरकार ने सदन के सुचारू संचालन का भरोसा दिया है।

सत्र शुरू होने से एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाया। कई विपक्षी नेताओं ने यह भी कहा कि यदि एसआईआर पर चर्चा नहीं कराई गई, तो वे सदन की कार्यवाही में सहयोग नहीं कर पाएंगे।

हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया कि सभी विपक्षी दलों का यह सामूहिक रुख नहीं है। उन्होंने कहा कि कई विपक्षी नेता संसद चलाना और मुद्दों पर रचनात्मक बहस चाहते हैं। रिजिजू ने यह भी जोड़ा कि बाहर दिए गए कुछ बयान पूरे विपक्ष की राय नहीं माने जाने चाहिए।

एसआईआर के अलावा विपक्ष ने दिल्ली विस्फोट के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। साथ ही वायु प्रदूषण, विदेश नीति, किसानों की स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की मांग की गई।

सर्वदलीय बैठक में 36 राजनीतिक दलों के 50 नेता शामिल हुए। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे। बैठक के बाद रिजिजू ने कहा कि सुझावों पर विचार कर उन्हें बीएसी के समक्ष रखा जाएगा और सरकार विपक्ष के साथ संवाद जारी रखेगी ताकि सत्र सुचारू चल सके।