KNEWS DESK- लोकसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है| 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 खास बिल होंगे पेश होंगे| वहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट पेश की जाएगी लेकिन बता दें कि सत्र की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामे से हुई, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है|
लोकसभा में महुआ मोइत्रा की रिपोर्ट के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है| इसे लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में प्लेकार्ड भी दिखाए| जिसके चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए ओम बिरला ने कहा- ‘संसद में प्लेकार्ड नहीं चलेंगे|’
♦️ हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित #loksabha #modi #bjp #congress #newdelhi #pm #primeminister pic.twitter.com/2m7oEUJwwX
— Knews (@Knewsindia) December 4, 2023
आपको बता दें, शीतकालीन सत्र शुरू होते ही संसद में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताली बजाकर शानदार स्वागत किया| बीजेपी नेतओं ने मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ और ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए| वहीं सदन में विपक्ष ने हंगामा कर दिया| हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है|