KNEWS DESK – पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर उलटफेर कर दिया| सुसाकी को पहली बार किसी ने हराया है| उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को आसानी से हरा दिया|
विनेश फोगाट ने यूई सुसाकी को हराया
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को यूक्रेन की ओसाना लिवाच को 7-5 से हराकर पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के 50 किलोग्राम मुकाबले के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले, भारतीय पहलवान ने पेरिस ओलंपिक में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हारने वाली मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को मात दी थी। उन्होंने तय रणनीति के मुताबिक 50 किलोग्राम कैटेगरी के पहले दौर में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया।
इसके बाद पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई| सेमीफाइनल में उनका मुकाबला क्यूबा की लोपेज गजमन से होगा| 2019 यूरोपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था| विनेश फोगाट का यह तीसरा ओलंपिक है|
टोक्यो खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर में इससे पहले खेले 94 मुकाबलों में से एक भी नहीं हारा था। हालांकि सुसाकी को नहीं पता था कि पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले में उन्हें झटका लगने वाला है। उन्हें 2-3 से हार मिली।
यह भी पढ़ें – कौशाम्बी: 11, 12, 13 से शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान- धर्मराज मौर्य