Paris Olympics 2024: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचने वाले बने पहले भारतीय

KNEWS DESK –  भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है| अविनाश  सोमवार को यहां पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में अपनी हीट में पांचवें नंबर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वे इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट बन गये हैं। नेशनल रिकॉर्ड होल्डर साबले ने दूसरी हीट में आठ मिनट पंद्रह दशमलव चार तीन सेकेंड के साथ पांचवीं पोजीशन हासिल की।

Paris Olympics 2024: Avinash Sable Qualifies For 3000m Steeplechase Final |  Olympics News

अविनाश साबले ने रचा इतिहास 

पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन तक भारत ने कुल तीन मेडल जीते हैं। 10वें दिन का अंत बेहद ही शानदार तरीके से हुआ, जहां भारतीय एथलीट अविनाश साबले मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। स्टीपलचेज इवेंट के नियमों के मुताबिक तीन हीट के टॉप पांच-पांच स्थान पर रहने एथलीटोंं ने फाइनल का टिकट कटाया।

हालांकि, सेबल की हीट टाइमिंग उनके सबसे बेहतरीन प्रदर्शन आठ मिनट, नौ दशमलव नौ एक सेंकेंड से काफी पीछे थी, जो उन्होंने पिछले महीने पेरिस डायमंड लीग में बनाया था। स्टीपलचेज इवेंट के सभी 15 फाइनलिस्टों की टाइमिंग को ध्यान में रखा जाए, तो साबले पांचवें नंबर पर हैं। दूसरे हीट क्वालीफायर में उनकी टाइमिंग सबसे बेहतरीन है।

भारतीय खिलाड़ी ने पहले दो लैप में बढ़त बनाए रखी, लेकिन इसके बाद उन्होंने थोड़ी धीमी रफ्तार से दौड़ पूरी की और आखिरी राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए ज्यादा टेक्निकल अंदाज में दौड़ लगाई। हालांकि जब उनकी रफ्तार धीमी हुई, तब भी वे लीडिंग पैक से बाहर नहीं हुए और आखिर तक उनकी पोजीशन वही रही।

About Post Author