परासिया कफ सिरप कांड: जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

KNEWS DESK- परासिया में हुए कफ सिरप कांड को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में इस दर्दनाक हादसे में अपने मासूम बच्चों को खो चुके परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

जीतू पटवारी ने स्पष्ट कहा कि सरकार सिर्फ एक डॉक्टर की गिरफ्तारी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना चाहती है, जबकि डॉक्टर केवल लक्षणों के आधार पर दवा लिखता है, उसे दवाओं में मौजूद खतरनाक केमिकल की जानकारी नहीं होती। उन्होंने कहा, “सरकार को ड्रग कंट्रोल और स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी लापरवाही से यह त्रासदी हुई।”

पटवारी ने राज्य के मंत्रियों पर भी सवाल उठाए कि इस गंभीर घटना के कई दिनों बाद तक किसी ने भी पीड़ितों से संपर्क नहीं किया, ना ही स्थिति की जानकारी लेने की कोशिश की। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को तुरंत स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह घटना महज़ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि एक प्रशासनिक अपराध है।

उन्होंने कहा, “16 मासूम बच्चों की मौत एक दिल दहला देने वाली घटना है। इन मासूम जिंदगियों की कीमत पर सरकारी मशीनरी की नाकामी और दवा माफिया की मिलीभगत उजागर हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।”

पटवारी ने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस तब तक शांत नहीं बैठेगी, जब तक परासिया कफ सिरप कांड में जिम्मेदार हर शख्स को सजा नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा, “छिंदवाड़ा के उन नन्हे फ़रिश्तों को इंसाफ दिलाना हमारा संकल्प है, जिनकी जान सरकारी लापरवाही और मुनाफाखोरी की बलि चढ़ गई।”

यह मामला अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर और भी दबाव बना सकती है।