सलमान खान के बलूचिस्तान बयान पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची, सलमान खान पर किया आतंक-रोधी कानून के तहत केस दर्ज

डिजिटल डेस्क- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका बलूचिस्तान पर दिया गया बयान है, जिसने पाकिस्तान में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है। पाकिस्तान ने सलमान के बयान को गंभीरता से लेते हुए आतंक-रोधी कानून (Anti-Terrorism Act 1997) के तहत उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। दरअसल, कुछ दिन पहले सऊदी अरब में आयोजित JOY FORUM 2025 में सलमान खान ने हिस्सा लिया था। इस इवेंट के दौरान उन्होंने एक बयान में कहा था “यहां बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत कर रहा है।” उनके इस बयान में बलूचिस्तान और पाकिस्तान को अलग-अलग बताने पर पाकिस्तान सरकार और वहां के कट्टरपंथी संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई।

वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हो गया था विरोध

बयान के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ और पाकिस्तान में सलमान खान के खिलाफ विरोध शुरू हो गया। पाकिस्तान के कई मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठी। इसके बाद पाकिस्तान प्रशासन ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम की चौथी अनुसूची में उनका नाम शामिल कर दिया है।

पाक की सरकारी लिस्ट में दी गई सलमान खान की जानकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक कथित सरकारी लिस्ट में सलमान खान का पूरा नाम — अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान, पता — मुंबई (भारत) और वजह के तौर पर लिखा गया है — “आजाद बलूचिस्तान पर दिया गया बयान”।

क्या है विवाद?

गौरतलब है कि बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहा है। यहां के कई नेता और संगठन “आजाद बलूचिस्तान” के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत ने भी कई मौकों पर बलूच जनता के समर्थन में आवाज उठाई है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले से अपने भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था।