केंद्र सरकार पर ओवैसी ने कसा तंज,कही बड़ी बात

KNEWS DESK… जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के चार साल पूरे होने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार यानी 5 अगस्त को कहा कि हमारे तीन सैनिकों को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मार डाला और आप उनके साथ विश्व कप मैच खेलेंगे. इस मामले पर हंगामा क्यों नहीं हो रहा है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, भाजपा की सरकार है.

दरअसल आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने के कल यानी 5 अगस्त को 4 वर्ष पूरे गए थे इस मौके पर 4चौथी वर्षगांठ मनाई जा रही थी जिस दौरान कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर जमकर हमला बोला था इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जनवरी 2021 से मई 2023 तक कश्मीर में 251 आतंकी घटनाएं हुईं. बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं, ये सब क्या हो रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि ओवैसी ने कहा कि इससे पहले भी 2021 में हमारे पांच जवान शहीद हुए थे और हम फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलने गए थे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले ज्ञानवापी परिसर में ASI के सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया था. ओवैसी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सर्वेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद क्या असर होगा, कौन जानता है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उम्मीद है कि हजारों बाबरी मस्जिदों के दरवाजे नहीं खोले जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. जिसमें एएसआई को ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की इजाजत दी गई थी.

यह भी पढ़ें… ज्ञानवापी मामले पर ओवैसी ने अयोध्या का किया जिक्र, कहा- ‘एक बार ASI सर्वे रिपोर्ट आ जाए…’

About Post Author