KNEWS DESK- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या का समाधान हो सकता है, नहीं तो हमारा भी हाल गाजा और फिलीस्तीन वाला होगा।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है। पहले से ज्यादा हो रहा है। आज नफरत इतनी हो गया है कि मुसलमान और हिंदू को लगता है कि हम एक-दूसरे के दुश्मन हैं। पाकिस्तान में नवाज शरीफ वजीरे आजम बनने वाले हैं। वह बातचीत के लिए तैयार हैं तो हमें क्यों नहीं करना चाहिए।
फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि, “दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदले सकते. पड़ोसियों से दोस्ती में रहेंगे तो दोनों तरक्की करेंगे, अगर दुश्मनी में रहेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे तेजी से. खुद मोदी जी का बयान है कि युद्ध आज के युग में विकल्प नहीं है। बाचतीत से ही समस्या का समाधान हो सकेगा. वह बातचीत कहां है। अब नवाज शरीफ पीएम बनने वाले हैं, वह बात करना चाहते हैं, हम बात क्यों नहीं कर सकते.”
21 दिसंबर को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक और जिप्सी पर घात लगाकर हमला किया था। सेना के 2 वाहनों पर हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 3 घायल हुए थे। इस आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की थी और कुछ आतंकी मारे थे। एक महीने के अंदर इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है।
ये भी पढ़ें- ‘वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ’, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी