ओशिवारा फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने KRK को किया गिरफ्तार, अभिनेता ने फायरिंग की बात कबूली

KNEWS DESK- मुंबई में दो राउंड फायरिंग के मामले में अभिनेता और स्वयं को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार देर रात ओशिवारा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था और शनिवार सुबह औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस के अनुसार, इस मामले में केआरके मुख्य संदिग्ध हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, केआरके को शुक्रवार देर शाम ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने फायरिंग की बात कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उनका दावा है कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था।

ओशिवारा पुलिस ने बताया कि केआरके की बंदूक जब्त कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह फायरिंग की घटना 18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा इलाके में स्थित नालंदा सोसाइटी में हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने सोसाइटी से दो गोलियां बरामद की थीं—एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से।

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। गनीमत यह रही कि फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर रहने वाले नीरज कुमार मिश्रा (45) पेशे से राइटर और डायरेक्टर हैं, जबकि चौथी मंजिल पर रहने वाले प्रतीक बैद (29) एक स्ट्रगलिंग मॉडल हैं। फायरिंग के बाद दोनों फ्लैट्स में गोली लगने के निशान पाए गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी संजय चव्हाण के नेतृत्व में 18 पुलिसकर्मियों की टीम और कई क्राइम ब्रांच यूनिट्स जांच में जुट गई थीं। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज से कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन बाद में फोरेंसिक टीम की मदद से यह पुष्टि हुई कि गोलियां कमाल आर खान के बंगले से चलाई गई थीं।

कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, एक अभिनेता, निर्माता, लेखक और इंटरनेट कमेंटेटर हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1975 को उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुआ था। उन्हें साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने अभिनय, लेखन और निर्माण तीनों की जिम्मेदारी निभाई थी।

केआरके साल 2009 में बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आए, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘एक विलेन’ (2014) में सहायक भूमिका निभाई। वर्तमान में वे यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सेल्फ-डिक्लेयर फिल्म क्रिटिक के रूप में सक्रिय हैं, जहां उनके तीखे रिव्यू और विवादित बयानों के चलते वे अक्सर सुर्खियों और कानूनी विवादों में बने रहते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और केआरके से आगे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *