पटना में विपक्षी दल का मंथन, ये नेता हैं शामिल

पटना-  बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव2024 को लेकर 15 विपक्षी दलोंं को महाजुटान हुआ है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए। इस बैठक में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के उद्देश्य से मंथन करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ एक मजबूत मोर्चे के गठन की रणनीति बनाएंगे|

इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेने वाले हैं| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, तमिलानाडु के सीएम और डीएमके चीफ एमके स्टालिन बैठक में शामिल होंगे|

शामिल हुए ये नेता

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, सीपीआई नेता डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी विपक्ष की इस पहली उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने वाले हैं|

जयंत चौधरी बैठक में नहीं होंगे शामिल

इस बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इस मीटिंग में राष्ट्रीय लोकदल को भी हिस्सा लेना था| हालांकि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं| उन्होंने गुरुवार (22 जून) को खत लिखकर विपक्षी एकता के प्रति अपना समर्थन जताया है|

ये है मीटिंग का एजेंडा

सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों की बैठक में पीएम उम्मीदवार से संबंधी सवालों को दरकिनार कर साझा मुकाबले की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस बात पर भी सभी पार्टियां सहमत हैं कि पहला लक्ष्य बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है| इसी बात का ऐलान भी किया जा सकता है. लगभग 450 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ केवल एक विपक्षी उम्मीदवार खड़ा करने पर भी सहमति बन सकती है| अरविंद केजरीवाल इस बैठक में केंद्र के अध्यादेश का मुद्दा उठाने वाले हैं जबकि ममता बनर्जी भी बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सांठगांठ का मुद्दा उठा सकती हैं|

About Post Author