KNEWS DESK, बजट सत्र से पहले महाकुंभ हादसे को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी (सपा) के सभी सांसदों, जिसमें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हैं, ने महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची जारी करने की मांग की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’, ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।
वित्त मंत्री का बजट भाषण, हंगामे के बीच हुआ शुरू
सपा सांसदों के विरोध के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत की। लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों ने इस दौरान हंगामा किया और कई नेताओं ने वॉक आउट कर दिया।
महाकुंभ हादसे में 49 मौतें, 25 मृतकों की शिनाख्त हुई
मौनी अमावस्या की रात महाकुंभ में मची भगदड़ में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने 25 मृतकों की शिनाख्त कर ली है, जबकि 24 की शिनाख्त अभी बाकी है।
अखिलेश यादव का आरोप: सरकार छिपा रही है मृतकों के आंकड़े
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही कह दिया था कि बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मृतकों के आंकड़े छिपा रही है। अखिलेश यादव महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं और हादसे के बाद और मुखर हो गए हैं।
लोकसभा में सपा के 37 सांसद, मुद्दे पर हंगामा की आशंका थी
अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा के पास लोकसभा में 37 सांसद हैं। पहले से ही यह संकेत मिल रहे थे कि महाकुंभ हादसे पर संसद में हंगामा होगा, और वही हुआ।